
सुशील तिवारी
भारत के प्रथम राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर दीपका स्थित प्रगति नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 12 के नवनिर्वाचित पार्षद अविनाश यादव के द्वारा संध्या 7:00 बजे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर अहमद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सूरज दास मानिकपुरी, केदार सिंह, विशाल शुक्ला, नगर पालिका दीपका के नवनिर्वाचित पार्षद इस्तखार अली, अविनाश यादव, आकाश साहू, संतोष राठौर, तरुण नायर, मकबूल खान, खगेश बरेठ, अब्दुल रहमान, रोशन निर्मलकर, सुमित खूंटे, घनश्याम बरेठ, अमरीश सिंह, हरिशंकर श्रीवास, विनोद कर्ष सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सभा में वक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान और सादगीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ ईमानदारी और त्याग की मिसाल थे। उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक हैं।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे देश और समाज की सेवा में उनके आदर्शों का अनुसरण करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया और अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई।