कलेक्टर गोपाल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष सीपी चन्द्रवंशी ने सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण

कवर्धा, 20 मार्च 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस कार्य की कुल लागत 11 करोड़ रुपए है और यह कवर्धा शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने निर्माण कार्यों की गति को तेज करने के लिए सख्त निर्देश दिए और कुशल श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को बिजली पोल शिफ्टिंग को प्राथमिकता देने और परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि जहां कोई समस्या नहीं है, वहां कार्य तेजी से किया जाए और जहां दिक्कतें आ रही हैं, वहां एसडीएम और तहसीलदार समन्वय करके समाधान निकालें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए और सभी परियोजनाओं को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पहले से तैयार स्थल से निर्माण सामग्री को तुरंत हटाया जाए ताकि यातायात बाधित न हो।
कवर्धा शहर को “समृद्ध कवर्धा – सुव्यवस्थित कवर्धा” के मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण, इस विकास योजना का अहम हिस्सा है, जिससे शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या में भी कमी आएगी।
इस निरीक्षण में पार्षद बिहारी राम धुर्वे, सुनील साहू, दीपक सिन्हा, एसडीएम आकांक्षा नायक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता रंजीत घाटगे, विद्युत विभाग के अधिकारी, तहसीलदार और नगर पालिका के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।