
रायपुर, 29 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में तीखी धूप और लू (Heat Wave) चलने की संभावना जताई है। शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 0.5 डिग्री ज्यादा रहा।
राजनांदगांव सबसे गर्म, अंबिकापुर सबसे ठंडा –
शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर राजनांदगांव रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। दूसरी ओर, अंबिकापुर में रात का तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।
अगले दो दिन और बढ़ेगी गर्मी –
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की वृद्धि हो सकती है। वहीं, 30 मार्च से मामूली गिरावट की संभावना जताई गई है।
रायपुर में ‘हॉट डे’ अलर्ट जारी –
मौसम विभाग ने रायपुर में अगले दो दिनों तक ‘हॉट डे’ (Hot Day) की चेतावनी दी है। रायपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश पर असर नहीं –
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊँचाई पर 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, लेकिन इसका छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
गर्मी से बचाव के लिए सावधानियां –
धूप में बाहर निकलने से बचें, खासकर दोपहर 12 से 4 बजे के बीच।
पानी और लिक्विड डाइट का ज्यादा सेवन करें।
हल्के और सूती कपड़े पहनें।
बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।