
@सुशील तिवारी
29 मार्च शनिवार को एसईसीएल के नव नियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने पदभार संभालते ही एक्शन मोड में आते हुए कंपनी की तीनों प्रमुख मेगा परियोजनाओं—गेवरा, दीपका और कुसमुंडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया और कोयला उत्पादन, ओबीआर निष्कासन एवं डिस्पैच की विस्तृत समीक्षा की।
कुसमुंडा में खनन कार्यों और सुविधाओं का जायजा
अपने दौरे की शुरुआत में श्री दुहन कुसमुंडा पहुंचे, जहां उन्होंने खदान के विभिन्न हिस्सों में जाकर खनन कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने ठेका कर्मियों के लिए संचालित कैंटीन का भी दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।
दीपका खदान में विस्तार योजनाओं की समीक्षा किया इसके बाद, सीएमडी दीपका खदान पहुंचे, जहां उन्होंने माइन प्लान के जरिए खदान संचालन के विभिन्न पहलुओं को समझा। उन्होंने कोयला उत्पादन, ओबीआर निष्कासन और डिस्पैच की समीक्षा करते हुए खदान की विस्तार योजनाओं पर चर्चा की।
गेवरा में खदान निरीक्षण और उत्पादन समीक्षा
देर शाम, श्री दुहन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा पहुंचे। वहां उन्होंने खदान के विभिन्न पैच का निरीक्षण किया और उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा की।
विशेष रणनीति से लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर
मेगा परियोजनाओं के दौरे के दौरान सीएमडी ने टीम के साथ आगामी वित्त वर्ष 2025-26 की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कोयला उत्पादन, ओबीआर निष्कासन और डिस्पैच लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विशेष रणनीति अपनाने पर बल दिया।