
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय बजट आवंटन जारी कर दिया है। वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को बजट आवंटन संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। वित्त सचिव मुकेश बंसल ने एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिवों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, विभागों को पहले छमाही में 40% और दूसरे छमाही में 60% बजट खर्च करने की अनुमति होगी। तिमाही अनुसार बजट व्यय की सीमा निर्धारित की गई है, जिसके तहत पहली तिमाही में 25%, दूसरी तिमाही में 15%, तीसरी तिमाही में 25%, और चौथी तिमाही में 35% बजट खर्च किया जाएगा।
सरकार के इस नए बजट प्रबंधन से वित्तीय संतुलन बनाए रखने और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे इस निर्धारित बजट प्लान के अनुसार ही व्यय करें।