छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : पटवारियों का तबादला, लंबे समय से जमे अधिकारियों को गया हटाया

Chhattisgarh Breaking: Patwaris transferred, officers posted for a long time removed
कोरबा, 4 अप्रैल 2025। कोरबा जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत बड़ी संख्या में पटवारियों का तबादला किया गया है। जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने 125 पटवारियों को एक तहसील से दूसरी तहसील में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय उन पटवारियों को लेकर लिया गया है जो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे।
जारी आदेश के अनुसार, स्थानांतरित पटवारियों को 7 अप्रैल 2025 तक नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। यह प्रशासनिक कदम जिले में राजस्व व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
तहसीलवार तबादले की जानकारी –
तहसील कोरबा : 11 पटवारी
अजगरबहार : 5 पटवारी
भैंसमा : 8 पटवारी
बरपाली : 13 पटवारी
करतला : 8 पटवारी
दीपका : 8 पटवारी
कटघोरा : 12 पटवारी
दर्री : 8 पटवारी
हरदीबाजार : 10 पटवारी
पाली : 13 पटवारी
पोड़ी उपरोड़ा : 21 पटवारी
पसान : 8 पटवारी
प्रशासन का मानना है कि एक ही स्थान पर लंबे समय तक पदस्थ अधिकारियों से पारदर्शिता प्रभावित होती है, इसी वजह से यह निर्णय लिया गया है।