छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

Chhattisgarh big news: Threat to blow up Kawardha Collector’s office with RDX, panic in the administration
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई है, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक की समय सीमा दी गई है। मेल कश्मीर से आया बताया जा रहा है और उसमें तमिलनाडु से संबंधित संदर्भ भी शामिल है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही ईमेल की सूचना मिली, प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय को तत्काल खाली करा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही बम स्क्वॉड भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है और दफ्तर के कोने-कोने की बारीकी से जांच की जा रही है।
धमकी के चलते अफसरों और कर्मचारियों में खौफ का माहौल है। प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और मेल की साइबर ट्रैकिंग भी शुरू कर दी गई है।
जिले के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।