
धमतरी। जिले के नगरी इलाके में चलाए गए नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा जंगल में डंप किए गए बम और नक्सली सामान बरामद किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में डीआरजी और सीएएफ की टीम थाना खल्लारी क्षेत्र के चमेंदा और साल्हेभाट के बीच सर्चिंग पर रवाना हुई थी। शनिवार सुबह लगभग 8 बजे चमेंदा-साल्हेभाट के बीच जंगल में टीम को दो अलग-अलग स्थानों पर डंप किया गया विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली।
बरामद सामग्री में तीन नग कुकर बम, तीन नग अमूल दूध के डिब्बे में छुपाए बम, दो नग पाइप बम, एक नग टिफिन बम, एक वॉकी-टॉकी सेट, उपचार हेतु दवाइयां, दैनिक उपयोग के बर्तन, राशन और अन्य सामान शामिल हैं। सभी सामग्री को त्रिपाल झिल्ली और नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर रखा गया था।
बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही सभी बमों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना खल्लारी में अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 02/25 धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने में मददगार साबित हुई है।