
रायपुर, 29 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के करेगुट्टा पहाड़ में नक्सलियों की घेरेबंदी की सूचना के बाद राज्य के पुलिस और खुफिया तंत्र में हड़कंप मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ तपन डेका खुद रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक ले रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, करेगुट्टा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की पुख्ता सूचना मिली है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
उच्च स्तरीय बैठक में मौजूद हैं वरिष्ठ अधिकारी –
DGP अरुण देव गौतम
ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा
IB और राज्य पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में ऑपरेशन की रणनीति, सुरक्षा बलों की तैनाती और निगरानी गतिविधियों पर चर्चा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले घंटों में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश में यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।