दीपका में हुआ तीज उत्सव का आयोजन , नारी शक्ति महिला मंडल के सदस्यों ने विभिन्न व्यंजनों का उठाया लुफ्त
सुनीता और प्रतिभा दास तीज क्वीन चुनी गई

@sushil tiwari
दीपका में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व तीज त्यौहार के आने से पूर्व ही महिलाओं में अत्यंत हर्ष व्याप्त है । अपने खुशियों को सबके साथ बांटने एवं अपने सुहाग के सलामती की कामना करते हुए दीपका में नारी शक्ति महिला मंडल द्वारा तीज उत्सव का आयोजन किया गया।
नारी शक्ति महिला मंडल एक अनोखा अद्भुत ग्रुप है जिसमें सभी जाति व आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हैं जो आपस में प्रेम और विश्वास की डोर से बंधी हुई है । तीज उत्सव कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम फनी गेम एवं ट्रिकी प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस तीज उत्सव कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता साहू एवं श्रीमती प्रतिभा दास तीज क्वीन चुनी गई । कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट पारंपरिक पकवानों का लुफ्त उठाकर किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती किरण बाला साहू व्याख्याता द्वारा किया गया।