भिलाई निगम : इंदौर ट्रेनिंग के बहाने फाइव स्टार ट्रिप, सरकारी खर्च पर पार्षदों के साथ परिजन भी शामिल!

भिलाई : नगर निगम के 70 लोगों का सरकारी खर्चे पर इंदौर दौरा अब विवादों में आ गया है। तीन दिवसीय इस “ट्रेनिंग टूर” में पार्षद, निगम अधिकारी तो गए ही, साथ में पार्षदों के पति, बेटे और अन्य परिजन भी फाइव स्टार सुविधाओं का आनंद लेते दिखे।जानकारी के अनुसार, निगम प्रशासन ने इस दौरे पर करीब 10 से 12 लाख रुपये खर्च किए। फाइव स्टार होटल फायरफाइल्ड मेरियट में 35 डबल डीलक्स रूम बुक किए गए, जहां ठहरने से लेकर खाने-पीने और यात्रा तक का सारा खर्च सरकारी फंड से उठाया गया।
परिजनों की मौज, निगम की चुप्पी
इस दौरे का मकसद पार्षदों को शहरी विकास और प्रशासनिक कार्यशैली की ट्रेनिंग देना था, लेकिन कई पार्षद अपने परिवारजनों को भी साथ ले गए। पार्षद पति और पुत्रों की मौजूदगी पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि नियमों के मुताबिक यह पूरी तरह से अनुचित है। जब इस पर सवाल उठे, तो कुछ पार्षद पतियों ने सफाई दी कि वे अपने खर्चे पर आए हैं, वहीं कुछ ने कहा कि उनका बच्चा छोटा है इसलिए साथ आना पड़ा।
होटल में बर्थडे पार्टी भी
इस सरकारी दौरे के दौरान एक पार्षद के बेटे का जन्मदिन होटल में धूमधाम से मनाया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या जनता के पैसों से ऐसे व्यक्तिगत आयोजन उचित हैं?
निगम प्रशासन की सफाई
निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि निगम ने केवल पार्षदों और अधिकारियों का खर्च उठाया है। परिजनों की मौजूदगी की जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं मेयर नीरज पाल ने स्वीकार किया कि पार्षद पति और पुत्र साथ गए थे, लेकिन दावा किया कि उन्होंने अपना खर्च खुद उठाया।