मंगलवार को हरितालिका तीज, आज करू भात खाकर महिलाएं रखेंगी निर्जला व्रत, करेले के दाम ₹100 किलो तक पहुंचे

छत्तीसगढ़। पारंपरिक पर्व हरितालिका तीज मंगलवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस विशेष व्रत को लेकर महिलाओं में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को तीजा व्रत से पहले महिलाएं करू भात (करेले और चावल) खाकर निर्जला व्रत की शुरुआत करेंगी।
इस मौके पर करेले की मांग इतनी बढ़ी कि बाजारों में इसकी कीमत ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गई। पूजा-पाठ की सामग्री, श्रृंगार, साड़ियाँ और अन्य सामानों की खरीदारी के लिए रविवार और सोमवार को बाजारों में भारी भीड़ रही।
मायके लौट रही महिलाएं, बस स्टैंड पर भारी भीड़
हरितालिका तीज का व्रत आमतौर पर महिलाएं अपने मायके में रहकर करती हैं। इसी वजह से इन दिनों बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और सड़कों पर तीजहारिनों की भीड़ देखी जा रही है। अधिकतर बसें पूरी तरह भरकर चल रही हैं।
रात की पूजा का महत्व, जागरण और कीर्तन की परंपरा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तीजा की पूजा रात में ही की जाती है। माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखकर रात में पूजा की थी। इसलिए महिलाएं भी रातभर जागरण, भजन और ध्यान करती हैं। अगले दिन सुबह पूजा और व्रत पारण होता है।
बाजारों में लौटी रौनक, व्यापारी खुश
लंबे समय से मंदी झेल रहे बाजारों में इस त्योहार की वजह से फिर से चहल-पहल लौट आई है। कपड़े, बर्तन, श्रृंगार, और साड़ियों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। खासकर ब्रांडेड साड़ियों जैसे चुनरी प्रिंट, लक्ष्मीपति, सुभाष की खूब बिक्री हुई। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि तीजा से त्योहारों का अच्छा सीजन शुरू हो गया है।