शिक्षक बना जल्लाद ! : 426 बच्चों के खाने में मिलाई फिनाइल गोली, शिक्षक पर आरोप…

सुकमा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने आवासीय विद्यालय में बच्चों के भोजन में फिनाइल मिला दिया। यह घटना सुकमा के पाकेला स्थित पोटाकेबिन स्कूल की है और 21 अगस्त को घटी। स्कूल में पढ़ने वाले 426 छात्रों के लिए तैयार की गई 48 किलो बीन्स की सब्जी में फिनाइल की तेज गंध आने पर मामला सामने आया।
कैसे हुआ खुलासा?
बच्चों को जैसे ही सब्जी परोसी गई, उसमें से तीखी बदबू आने लगी। अधीक्षक और बच्चों ने तुरंत गंध को पहचाना और भोजन को तुरंत फेंक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अधीक्षक ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
सुकमा जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया। इस टीम में एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी आशीष राम शामिल थे। जांच दल ने विद्यालय का दौरा कर बच्चों और स्टाफ से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक ने ही जानबूझकर सब्जी में फिनाइल की गोली मिला दी थी। शिक्षक और अधीक्षक के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। इसी दुश्मनी के चलते शिक्षक ने यह खतरनाक कदम उठाया।
जिला प्रशासन और पुलिस की सख्त कार्रवाई
सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट शाम तक सौंपी जाएगी। साथ ही पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।