Kabirdham Big News: कबीरधाम पुलिस और 17वीं बटालियन CAF को नए वाहन, पुलिस अधीक्षक ने किया वितरण

प्रदेश की पुलिस को लगातार आधुनिक बनाने के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों के तहत कवर्धा जिले की कबीरधाम पुलिस और 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) को नए वाहनों की प्राप्ति हुई।
Kabirdham Big News: Superintendent of Police distributed new vehicles to Kabirdham Police and 17th Battalion CAF
कबीरधाम पुलिस को 12 नई बोलेरो गाड़ियाँ, 5 पेट्रोलिंग मोटरसाइकिलें, 2 बड़ी बसें, 1 छोटी बस और 1 यूटिलिटी वाहन मिले हैं। इसके अलावा 17वीं बटालियन CAF को 3 नई बोलेरो गाड़ियाँ प्रदान की गईं।
नए पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह और 17वीं वाहिनी के सेनानी कमलेश्वर चंदेल ने जिले के विभिन्न थानों और राजपत्रित अधिकारियों को वाहनों के आवंटन आदेश और चाबियाँ सौंपी। सभी वाहनों का निरीक्षण करने के बाद इन्हें संबंधित इकाइयों तक रवाना किया गया।