Surajpur News : भाजपा नेता ने की मुख्यमंत्री साय से इच्छा मृत्यु की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल बोले– ‘रायपुर आइए , हम कराएंगे इलाज’

रायपुर: सूरजपुर जिले में बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने अपनी बदहाल स्थिति और इलाज के अभाव को लेकर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। यह मामला सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर विशंभर यादव और उनकी पत्नी से बात कर इलाज का भरोसा दिया और उन्हें रायपुर बुलाया।
प्रधानमंत्री की सभा में जाते समय हुआ था हादसा
करीब दो साल पहले विशंभर यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में कार्यकर्ताओं को ले जाने के दौरान बस हादसे का शिकार हो गए थे। यह हादसा बेमेतरा के पास हुआ था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए और स्थायी रूप से विकलांग हो गए। हादसे के तुरंत बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली भेजा गया था और नेताओं ने उनसे मुलाकात भी की थी, लेकिन इसके बाद से उन्हें कोई देखने तक नहीं आया।
इलाज में खर्च हो चुके हैं लाखों, परिवार टूट चुका है
अब तक उनके इलाज में 30 से 35 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। परिवार ने अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी, लेकिन अब उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब है। विशंभर यादव ने कहा: “शरीर लाचार हो चुका है, परिवार भी परेशान है। पार्टी से कोई मदद नहीं मिली, इसलिए अब मौत ही आखिरी रास्ता दिखती है।”
पत्नी की अपील– भाजपा हमारा साथ दे
विशंभर यादव की पत्नी ने भी भावुक होते हुए कहा: “हमारे पास अब इलाज कराने के लिए कुछ नहीं बचा। हमारा पूरा परिवार हमेशा भाजपा के लिए समर्पित रहा, अब पार्टी को चाहिए कि वह कम से कम इलाज की जिम्मेदारी ले।” उन्होंने बताया कि जब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी तो उन्हें उम्मीद थी कि शायद अब मदद मिलेगी, लेकिन आज तक कोई नेता हालचाल तक पूछने नहीं आया।
भूपेश बघेल ने की बात, रायपुर बुलाया इलाज के लिए
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के फोन से विशंभर यादव से संपर्क किया और उन्हें इलाज के लिए रायपुर बुलाकर सभी मदद का आश्वासन दिया।