SECL कॉलोनी में महिलाओं ने हरतालिका तीज का निर्जला व्रत कर की सामूहिक पूजा,मिट्टी से बने शंकर पार्वती की मूर्ति को तालाब में किया विसर्जित
व्रती महिलाओं ने भजन संध्या कर पति की दीर्घायु की कामना

@sushil tiwari
SECL प्रगति नगर गेवरा प्रोजेक्ट उर्जा नगर बी टाइप कॉलोनी , दीपका समेत पूरे अंचल में हरितालिका तीज का पर्व बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलोनी की विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु, दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि और परिवार के मंगल की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा। परंपरा के अनुसार महिलाओं ने पूरे दिन जल तक ग्रहण नहीं किया और संध्या के समय सभी एकत्र होकर सामूहिक रूप से भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ व्रत कथा सुनी और पूजा अर्चना की। साथ ही फूल, फल, धूप-दीप और पूजा सामग्री से भगवान शिव और माता पार्वती का श्रृंगार कर भक्ति भाव से आराधना की गई। महिलाओं ने बताया कि यह व्रत हर साल भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को किया जाता है और इसका विशेष महत्व है।
सामूहिक पूजा के दौरान महिलाओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से रतजगा किया ।
पूजा उपरांत महिलाओं ने भगवान शंकर पार्वती की मिट्टी की मूर्ति को तालाब में विसर्जित किया और सभी ने मिलकर प्रसाद वितरण किया और एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं।