बुरे फंसे राहुल गांधी: यात्रा में पीएम मोदी को गाली देने के मामले में FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत दरभंगा में आयोजित “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल को लेकर दर्ज कराई गई है।
यह मामला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने दर्ज कराया है। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं, जो न केवल व्यक्तिगत हमले हैं, बल्कि देश के संवैधानिक पद की गरिमा का भी अपमान है।
शिकायत में क्या कहा गया है?
कृष्ण सिंह कल्लू ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी की रैली के दौरान मंच से कई बार प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया। यह कृत्य न केवल राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि इससे जनभावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बवाल
दरभंगा के अतरबेल चौक के पास आयोजित रैली में, जहां यूथ कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत की बड़ी तैयारियां की थीं, वहीं मंच से कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
बीजेपी का तीखा विरोध
इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि यह मामला सिर्फ प्रधानमंत्री का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश की गरिमा का अपमान है। पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है और कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।