छत्तीसगढ़

Bhuinya App hacked: राजस्व विभाग में बड़ी धोखाधड़ी: पटवारी की आईडी हैक कर सरकारी जमीन का फर्जी बंटवारा, 36 लाख रुपए का लोन निकाला गया

Bhuinya App hacked : रायपुर:  राजस्व विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें भुइंया एप को हैक करके पटवारी की आईडी से सरकारी जमीन को निजी बताकर फर्जी खसरा नंबर बनाए गए और उस जमीन का बंटवारा कर बैंक से भारी रकम का लोन लिया गया। इस मामले में नंदिनी पुलिस ने नंद किशोर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

765 एकड़ जमीन फर्जी नामांकन में

सूत्रों के मुताबिक, करीब 765 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से अलग-अलग लोगों के नाम कर दिया गया है। जांच जारी है, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हैकिंग के पीछे कौन जिम्मेदार है। लगभग दो महीने पहले पटवारी की आईडी हैक हुई थी।

स्टेट बैंक से 36 लाख रुपए का फर्जी लोन

पुलिस ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी और मुरमुंडा (तहसील अहिवारा, दुर्ग जिला) के भुइंया सॉफ्टवेयर को अज्ञात आरोपियों ने हैक किया और भारतीय स्टेट बैंक, नंदिनी नगर शाखा से 36 लाख रुपए का लोन निकालने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए। इस षड़यंत्र में मुख्य आरोपी दिनू राम यादव (सुंदर नगर, रायपुर) और एसराम (अछोटी) शामिल थे।

खसरा नंबर में किया गया छेड़छाड़

असल जमीन के खसरा नंबर और रकबे में कूटरचित तरीके से बदलाव कर नया खसरा नंबर बनाया गया। दिनू राम यादव ने बैंक के कूटरचित कागजात तैयार कर फर्जी तरीके से लोन की रकम निकाली और विभिन्न खातों में ट्रांसफर की। 20,26,547 रुपए नंद किशोर साहू के खाते में भी गए।

सिंडिकेट सक्रिय, जांच जारी

यह फर्जीवाड़ा एक बड़े सिंडिकेट द्वारा किया गया प्रतीत होता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कई बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं। दिनू राम यादव ने 25 जून 2025 को एसबीआई नंदिनी टाउनशिप शाखा से 46 लाख रुपए का लोन लिया था। 2 जुलाई को एक अन्य व्यक्ति ने कुम्हारी शाखा से 36 लाख रुपए का लोन प्राप्त किया।

चार गांवों में फैला मामला

मुरमुंडा पटवारी हल्का के चार गांवों में यह फर्जीवाड़ा हुआ है। मुरमुंडा में 75 हेक्टेयर सरकारी और 22 हेक्टेयर निजी जमीन, तथा अछोटी में 45.304 हेक्टेयर सरकारी और 27.087 हेक्टेयर निजी जमीन का गलत इस्तेमाल किया गया है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!