Breaking News: NHM कर्मचारी की हड़ताल के दौरान मौत, मितानिनों ने दी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

जगदलपुर– छत्तीसगढ़ में जारी एनएचएम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ब्लॉक अकाउंटेंट बीएस मरकाम, जो बीते 12 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे थे, की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके निधन के बाद साथियों में शोक और आक्रोश का माहौल है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने भावुक श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह मौत सरकार की अनदेखी का परिणाम है।
“नहीं मानी मांगे तो 4 सितंबर को घेरेंगे मुख्यमंत्री निवास”
इधर, रायपुर में मितानिन कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी तीन प्रमुख मांगें नहीं मानी गईं, तो 4 सितंबर को 75 हजार से अधिक मितानिनें राजधानी में जुटकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी।
मितानिनों की प्रमुख मांगें हैं:
मानदेय में उचित वृद्धि
सेवा का नियमितीकरण
सामाजिक सुरक्षा (पेंशन, बीमा आदि)
ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़ रही है स्वास्थ्य व्यवस्था
लगातार हड़ताल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, पोषण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं की देखभाल जैसे अहम कार्य ठप हो चुके हैं।