Kanker News: ढोंगी बैगा का भूत-प्रेत का खेल: ईष्टदेव के नाम पर पशु-पक्षियों की देता है बलि, कलार समाज ने दर्ज कराई शिकायत

कांकेर – शहर से सटे कोडेजुंगा गांव में अंधविश्वास की आशा के नाम पर एक ढोंगी बैगा खुलकर सक्रिय है। वह भूत-प्रेत भगाने और इलाज का दावा करते हुए, पशु-पक्षियों की बलि चढ़ाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।
ढोंगी ने समाज के इष्ट देव का नाम लेकर कराया दरबार
वह कलार समाज के इष्ट देव ‘सहस्त्रबाहु अर्जुन’ का नाम लेकर दरबार लगाता है और ऐसा करने पर इलाज का दावा करता है। अब कलार समाज ने इस कृत्य को गंभीर मानते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
तकनीकी ठगी: 5,100 रुपये और सोशल मीडिया का जाल
इस ढोंगी बैगा का नाम पुष्पराज सिन्हा बताया जा रहा है। वह झाड़-फूंक और टोना-टोटका के नाम पर ग्रामीणों से नेट 5,100 रुपये वसूलकर इलाज का दावा करता है। वीडियो और तस्वीरों के ज़रिए वह अपने जाल को सोशल मीडिया पर बखूबी बढ़ा रहा है। भोले-भाले ग्रामीणों को प्रभावित कर धोखाधड़ी कर रहा है।
कलार समाज का नाराज़गी और चेतावनी
कलार समाज ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ टोना-टोटका प्रतिबंधित अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि समाज की आराध्या देवी और देव के नाम पर व्यवसायिक ठगी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा सामूहिक आंदोलन की चेतावनी भी दी है।