छत्तीसगढ़

Bilaspur Railway Division: बिलासपुर रेल मंडल में चौथी लाइन निर्माण के कारण 18 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

SECR बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन जोड़ने और पूर्व तटीय रेलवे संबलपुर में जड़न अधोसंरचना कार्य के चलते नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण 18 ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा। संबंधित ट्रेनों को निर्धारित समय से विलंब से चलना पड़ेगा या उनका मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास के तहत अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं कार्यरत हैं।

बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेलवे लाइन परियोजना

बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेलवे लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रमुख परियोजना है। यह मार्ग उत्तर भारत और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले व्यस्ततम मार्गों में से एक है। नई लाइन बनने से परिचालन में सुधार होगा और नए ट्रेनों के मार्ग खुलेंगे। अब तक 150 किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी परियोजना के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

प्रभावित ट्रेनों की जानकारी

यह कार्य 31 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा।

2 सितंबर को पुरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट विलंब से चलेगी।

3 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे विलंब से चलेगी।

3 सितंबर को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब से चलेगी।

3 सितंबर को पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट विलंब से चलेगी।

3 सितंबर को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट विलंब से चलेगी।

3 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट विलंब से चलेगी।

2 सितंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट विलंब से चलेगी।

2 सितंबर को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।

पूर्व तटीय रेलवे संबलपुर में यार्ड रिमाडलिंग के कारण मार्ग परिवर्तन

पूर्व तटीय रेलवे संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण 1 सितंबर को कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। इनमें शामिल हैं:

12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (व्हाया सरला जंक्शन एवं संबलपुर सिटी)

12880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (व्हाया संबलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन)

22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (व्हाया संबलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन)

20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस (व्हाया सरला जंक्शन एवं संबलपुर सिटी)

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!