Korba News: खेत की बाड़ी में थैली से मिला नवजात, चीटियों ने काटा, हालत गंभीर

कोरबा: जिले से एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पाली थाना क्षेत्र के डोंगनाला गांव में एक किसान के खेत के पास की बाड़ी में एक नवजात शिशु को प्लास्टिक की थैली में फेंका हुआ पाया गया। रोने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जब पास जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए। शिशु को चींटियां और कीड़े काट रहे थे।
108 की मदद से नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की जानकारी मिलते ही किसान ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नवजात को पाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, यदि समय पर शिशु को नहीं देखा जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। गांव में इस घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में नाराजगी देखी गई।
इससे पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि कुछ समय पहले कोरबा जिले के ही सुकरी कला गांव में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। वहां खेत में एक नवजात बच्ची को फेंक दिया गया था, जिसकी रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे थे। बच्ची की हालत नाजुक होने पर उसे बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया था। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।



