Mahtari Vandan Yojana: रायपुर में होगा डोर-टू-डोर सर्वे, लापरवाही पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

रायपुर :राजधानी रायपुर में महतारी वंदन योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहीं महिलाओं की सही जानकारी जुटाने के लिए अब हर घर का सर्वे किया जाएगा। यदि किसी लाभार्थी का पता गलत पाया गया, दस्तावेज अधूरे मिले या महिला की मृत्यु हो चुकी हो, तो ऐसी स्थिति में नई रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सूची को अपडेट किया जाएगा।
लापरवाही पर कार्रवाई के सख्त निर्देश :
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव ने रायपुर जिले की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर), परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब जिला और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे ताकि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
क्या है महतारी वंदन योजना?
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना का उद्देश्य राज्य की विवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की सहायता राशि दी जाती है, जिससे उन्हें साल में कुल ₹12,000 का लाभ मिलता है। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है।