
कबीरधाम। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने आज नवीन उप तहसील कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में संगीता अशोक साहू ने क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों की ओर से विधायक भावना बोहरा को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से ग्रामीणों को अब प्रशासनिक कार्यों के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय पर सुविधाएं मिल पाएंगी।
ग्रामीणों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताया और उम्मीद जताई कि उप तहसील कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी।