चिल्फीघाटी में लोहे से लदा ट्रैलर वाहन नाली में फंसा: NH-30 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम, 12 घंटे से यात्री परेशान

चिल्फी । चिल्फी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (रायपुर-जबलपुर मार्ग) पर सोमवार को एक बार फिर भारी जाम की स्थिति बन गई। नागमोरी घाटी में एक लोहे से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में फंस गया, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया।
घटना सुबह की है जब ट्रेलर वाहन नागमोरी के मोड़ पर संतुलन खो बैठा और नाली में जा धंसा। इसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम इतना भीषण था कि करीब 20 किलोमीटर लंबी लाइन में सैकड़ों वाहन फंसे रहे, जिनमें यात्री बसों से लेकर एंबुलेंस तक शामिल थीं। इमरजेंसी सेवाओं पर भी असर पड़ा और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्रियों के अनुसार, वे 12 घंटे से जंगल के बीच फंसे हुए हैं। तेज उमस और गर्मी के बीच न तो भोजन-पानी की व्यवस्था हो पा रही है और न ही कोई वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना मिलते ही चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है। हालांकि, नाली में फंसे भारी-भरकम ट्रेलर को बाहर निकालने के लिए अभी तक कोई क्रेन या आवश्यक संसाधन वहां नहीं पहुंच पाए हैं। इससे जाम खुलने में और देरी हो रही है।