छत्तीसगढ़

Brijmohan Agrawal Statement on Rahul Gandhi : राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ बयान पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार, बोले- कांग्रेस नेता सिर्फ ‘फुसकी बम’

रायपुर/पटना। बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने जनसभा में मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने ‘वोट चोरी’ को परमाणु बम करार देते हुए कहा कि अब जल्द ही इसका ‘हाइड्रोजन बम’ भी सामने आएगा। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने करारा तंज कसा है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज

रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी के बयान को हल्के में लेते हुए उन्हें ‘फुसकी बम’ कहा। उन्होंने कहा कि फुसकी बम से ना आवाज आती है, ना रोशनी होती है। ऐसे बम को देखने वाला उसे बड़ा समझ लेता है, लेकिन असल में उसका कोई असर नहीं होता। अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी खुद को एटम बम समझते हैं, जबकि हकीकत में वे ‘फ्यूज और फुसकी बम’ हैं।

राहुल गांधी का हमला

पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने इसे ‘परमाणु बम’ बताते हुए कहा कि अब इसका ‘हाइड्रोजन बम’ भी सामने लाया जाएगा। राहुल ने दावा किया कि जब यह खुलासा होगा, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता के सामने आने में शर्म महसूस होगी।

सियासत गरमाई

राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में गर्मागरमी बढ़ गई है। कांग्रेस इसे मोदी सरकार पर बड़ा हमला बता रही है, तो बीजेपी इसे महज एक ‘ड्रामा’ और खोखला बयान करार दे रही है। आने वाले दिनों में यह बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!