छत्तीसगढ़

रायपुर एनआईटी-एफआईई को राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएं

रायपुर: एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफआईई) को चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 13 सितंबर को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगा। यह पुरस्कार एनआईटी रायपुर-एफआईई के भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है, खासकर छत्तीसगढ़ में 35 से अधिक नए स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए।

मुख्यमंत्री का बधाई संदेश और छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप्स को बढ़ावा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर एनआईटी रायपुर एफआईई को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप्स को निरंतर बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय पुरस्कार राज्य के तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करेगा। यह सम्मान छत्तीसगढ़ को नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि संस्था युवाओं को सशक्त बनाने और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने में सफल होगी।

संस्था का उद्देश्य और निदेशक का संदेश

एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने कहा कि यह पुरस्कार संस्था की नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि एफआईई एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने में जुटा है, जो तकनीकी स्टार्टअप्स को सफल उद्यमों में बदलने का काम करता है। यह उपलब्धि संस्था को नई पीढ़ी के उद्यमियों को समर्थन देने के लिए और प्रेरित करती है।

एनआईटी रायपुर एफआईई की स्थापना और योगदान

एनआईटी रायपुर-एफआईई मार्च 2021 में एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित हुआ। यह एनआईटी रायपुर का तकनीकी व्यापार इन्क्यूबेटर है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की राष्ट्रीय नवाचार विकास और दोहन पहल (निधि) योजना के तहत कार्यरत है। अब तक इस संस्था ने छत्तीसगढ़ में 35 से अधिक स्टार्टअप्स को सफल बनाने में मदद की है। ये स्टार्टअप्स गवर्नेंस, मेडिकल उपकरण, एनालिटिक्स, डीप-टेक, क्लीन टेक और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

संचालन टीम और भविष्य की योजनाएं

एफआईई का संचालन निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव और कैरियर डेवलपमेंट सेंटर प्रमुख डॉ. समीर बाजपेयी के नेतृत्व में हो रहा है। संचालन टीम में डॉ. अनुज कुमार शुक्ला, पवन कटारिया और सीईओ मेधा सिंह शामिल हैं। संस्था तकनीकी स्टार्टअप्स को कंपनी निर्माण, तकनीकी मार्गदर्शन और अन्य सभी आवश्यक समर्थन प्रदान कर देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक मजबूत स्तंभ बन चुकी है। छत्तीसगढ़ के युवा जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, वे एनआईटी रायपुर एफआईई से संपर्क कर सकते हैं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!