कोरबा

खदानों के बूम बैरियर पर ₹20,000 का डैमेज चार्ज: ट्रक मालिक संघ ने जताई आपत्ति, CMD को लिखा पत्र

संघ के अध्यक्ष संजीव बाबा ठाकुर ने CMD को लिखा पत्र

 

@sushil tiwari

गेवरा और दीपका कोयला खदान क्षेत्रों में ट्रक मालिकों पर SECL प्रबंधन द्वारा लगाये जा रहे ₹20,000 का बूम बैरियर डैमेज चार्ज को लेकर ट्रक मालिक संघ में नाराजगी बढ़ते जा रही है। डेमरेज चार्ज अब विवाद का कारण बनये जा रहा है। ट्रांसपोर्ट एंड ट्रक मालिक संघ ने इस राशि को अत्यधिक और अनुचित बताते हुए आपत्ति जताई है।

संघ के अध्यक्ष संजीव बाबा ठाकुर ने सीएमडी को पत्र लिखकर कहा कि पहले से ही महंगाई, डीज़ल दरों और रखरखाव की बढ़ी लागत से ट्रक मालिक जूझ रहे हैं। ऐसे में 20,000 रुपए का डैमेज चार्ज उन पर और बोझ डाल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि खदान क्षेत्र की सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिनका नियमित रखरखाव भी नहीं किया जा रहा। इसके कारण ट्रक मालिकों को लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। संघ की ओर से कहा कि प्रबंधन इसमें द्विपक्षीय वार्ता कर उचित निर्णय ले सकता है।

संघ की प्रमुख मांगें –

बूम बैरियर डैमेज चार्ज को कम किया जाए।

वास्तविक मरम्मत खर्च का आकलन कर न्यूनतम राशि तय की जाए।

ट्रक मालिकों को अनावश्यक आर्थिक नुकसान से बचाया जाए।

संजीव बाबा ठाकुर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि एसईसीएल प्रबंधन ने शीघ्र ही इस विषय पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो ट्रांसपोर्ट एंड ट्रक मालिक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!