
छत्तीसगढ़: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ का मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है। गुरूवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी रायपुर में भी मौसम खुशनुमा बना रहा और दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
किस जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और दुर्ग जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों पर अचानक मौसम बदलने के कारण तेज़ बारिश हुई।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है। रायपुर और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में तेज़ बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा भी हो सकता है। किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और आम नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।



