1280 liters of diesel seized: हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में हुई घेराबंदी

1280 liters of diesel seized : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शिवरीनारायण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर-जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
फिल्मी अंदाज में हुई धरपकड़
पुलिस ने गिरोह की घेराबंदी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में की। चोरों की गाड़ी के रास्ते में ट्रैक्टर अड़ाकर उन्हें रोका गया और फिर दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से करीब 1280 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया है, जिसे परिवहन कर ले जाया जा रहा था।
चार जिलों में फैला था गिरोह का नेटवर्क
शिवरीनारायण पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़ और सरहदी इलाकों में सक्रिय था। यह चोर गैंग मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर खड़े भारी वाहनों को निशाना बनाकर डीजल चोरी करता था। रात के समय ट्रक चालकों के सोने या ट्रक खड़े रहने का फायदा उठाकर ये गिरोह वाहन के टैंकों से बड़ी मात्रा में डीजल निकाल लेते थे।
चोरी का डीजल खरीदने वाला भी पकड़ा गया
इस पूरे मामले में सिर्फ चोरी करने वाले नहीं, बल्कि चोरी का डीजल खरीदने वाला एक व्यापारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इससे यह साफ होता है कि चोरी के इस नेटवर्क के पीछे एक संगठित सप्लाई चेन काम कर रही थी, जिसमें चोरों के साथ-साथ खरीदार भी शामिल थे।