Pm Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, नए विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण

रायपुर: छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसे राज्य रजत जयंती के रूप में भव्य आयोजन के साथ मनाएगा। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्योत्सव समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में दो दिन तक रहेंगे और नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
राज्य में पहला दो दिवसीय प्रवास होगा:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें रजत जयंती समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया था, जिसे श्री मोदी ने स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री का भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में पहला दो दिवसीय प्रवास होगा।
नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ को मिली नई विधानसभा
राज्य की नई पहचान बनने जा रहा नवा रायपुर स्थित विधानसभा भवन अब पूरी तरह तैयार है। 52 एकड़ में फैले इस अत्याधुनिक परिसर का निर्माण 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह भवन न केवल तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक है, बल्कि इसकी वास्तुकला में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छवि भी झलकती है।
विधानसभा भवन को तीन प्रमुख विंग में विभाजित किया गया है:
विंग-ए: विधानसभा सचिवालय
विंग-बी: मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय, मुख्य सदन और सेंट्रल हॉल
विंग-सी: उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य मंत्रियों के कार्यालय
सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता है, वहीं दर्शकों के लिए 500 सीटों वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। वर्तमान में भवन के इंटीरियर का कार्य अंतिम चरण में है।
रजत जयंती राज्योत्सव को खास बनाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई थी और इस वर्ष 1 नवंबर 2025 को राज्य 25 वर्ष का हो जाएगा। इस अवसर को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार व्यापक स्तर पर आयोजन कर रही है। राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे और वे जनता को संबोधित भी कर सकते हैं।
कार्यक्रमों की रूपरेखा अभी अंतिम चरण में है, लेकिन इतना तय है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए कई विकास परियोजनाओं और सांस्कृतिक आयोजनों की सौगात लेकर आएगा।