CG Mitanin Protest: मितानिनों का आंदोलन स्थगित, प्रोत्साहन राशि में होगी वृद्धि…

रायपुर — छत्तीसगढ़ की जमीनी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ और प्रशिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की। बातचीत के दौरान सचिव ने बताया कि मितानिनों की प्रोत्साहन राशि में पचास प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है।
फील्ड स्टाफ के लिए तय किए जाएंगे नए मानदेय
बैठक में आरओपी (RoP) के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न पदों के लिए प्रस्तावित मानदेयों को लेकर भी विचार हुआ। चर्चा में प्रशिक्षकों के लिए 16 रुपये प्रतिदिन, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर के लिए 23 रुपये प्रतिदिन और ब्लॉक समन्वयकों के लिए 1875 रुपये मासिक मानदेय तय किए जाने की बात सामने आई। इन प्रस्तावों पर जल्द निर्णय होने की संभावना है।
मितानिन कार्यक्रम का संचालन अब SHSRC के माध्यम से
चूंकि पूर्ववर्ती संस्था का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, अब मितानिन कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (SHSRC) के माध्यम से किया जाएगा। यह व्यवस्था भारत सरकार की दिशा-निर्देशों के अनुसार बनाई गई है। इस संस्था की सामान्य सभा का नेतृत्व स्वास्थ्य सचिव करेंगे जबकि कार्यकारी समिति का नेतृत्व स्वास्थ्य आयुक्त करेंगे।
बैठक में उच्च अधिकारी और संघ के प्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, मितानिन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अजय शंकर कन्नौजे सहित प्रदेश संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने विभाग की सक्रियता की सराहना करते हुए आशा जताई कि जल्द ही सभी लंबित मांगों पर अमल शुरू होगा।