ACB action: रिश्वतखोरी पर ACB का शिकंजा, सूरजपुर और बलरामपुर में दो सरकारी कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामलों में सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में दो अलग-अलग सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
सूरजपुर में 20 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
सूरजपुर जिले के भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ बाबू प्रमोद यादव को ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी बाबू नक्शा काटने के बदले एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित व्यक्ति रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने एसीबी से शिकायत कर दी। इसके बाद योजना बनाकर प्रमोद यादव को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
बलरामपुर में पटवारी ने मांगे थे 13 हजार, एसीबी ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर राजस्व अनुभाग में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को भी एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, वह एक किसान से पैतृक जमीन के बंटवारे के एवज में 13 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
किसान ने एसीबी से संपर्क कर शिकायत की और तय योजना के अनुसार पंडरी गांव में दबिश दी गई। जहां पटवारी मोहन सिंह को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।