C.P. Radhakrishnan oath ceremony: भारत को मिला नया उपराष्ट्रपति: सी.पी. राधाकृष्णन ने ली शपथ

नई दिल्ली: देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जहां कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रही।
समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद थे। सभी नेताओं ने सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और नई जिम्मेदारियों के लिए सफलता की कामना की।
चुनाव में बड़ी जीत
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार, जस्टिस बी. सुधर्शन रेड्डी को हराकर निर्णायक जीत दर्ज की। राधाकृष्णन को कुल 452 प्रथम वरीयता वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की।
98.2% मतदान, 15 वोट अमान्य
चुनाव अधिकारी पी.सी. मोदी ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट डाले, जो कुल मतदाता संख्या का 98.2 प्रतिशत है। इनमें से 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अमान्य घोषित किए गए। 14 सांसदों ने मतदान नहीं किया।