
बस्तर जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक दुर्घटना जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर किलेपाल के पास हुई।
भयानक टक्कर के बाद कार में लगी आग, नहीं बच सके युवक
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कोडेनार थाना क्षेत्र में हुआ। गीदम के रहने वाले दो युवक अपनी कार से रात में एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। उसी दौरान, सामने से आ रही बोलेरो से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई और दोनों युवक वाहन में ही फंस गए। चश्मदीदों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की भयावह लपटों के सामने सब लाचार रह गए।
बोलेरो सवार घायल, अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना में बोलेरो में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने बताया कि घायलों से पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे के कारणों की पूरी जानकारी मिल सके।
जलकर मरने वाले युवकों की पहचान अब तक नहीं
हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन कार बुरी तरह जल चुकी थी, जिससे मृतकों की पहचान कर पाना कठिन हो गया। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों युवक गीदम के रहने वाले थे। जगदलपुर के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त और हादसे के पूरे कारणों की जांच की जा रही है।
लोगों ने किया बचाने का प्रयास, लेकिन लपटें थीं जानलेवा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे युवकों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों और धुएं ने किसी को भी पास आने नहीं दिया। आग ने कार को पूरी तरह राख में तब्दील कर दिया।



