बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: एक और नक्सली ढेर , कांकेर में 14 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त

बीजापुर : जिले से नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों को घेर लिया है, और ताजा अपडेट में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को गंगालूर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। लगातार दो दिनों से चल रही इस कार्रवाई से सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है और नक्सलियों में हड़कंप मच गया है।
बीएसएफ ने गिराया नक्सलियों का स्मारक
इधर, कांकेर जिले से भी सुरक्षाबलों की एक अहम कार्रवाई सामने आई है। शनिवार, 13 सितंबर को बीएसएफ के जवानों ने परतापुर थाना क्षेत्र के वाट्टेकल जंगल में स्थित 14 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक पिछले साल मारे गए नक्सली नेता नागेश की याद में बनाया गया था।