छत्तीसगढ़

stone crusher mine: क्रेशर खदान बंद करने की मांग पर चक्काजाम: 23 ग्रामीणों पर FIR, गांव वालों ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट में संचालित आशु स्टोन क्रेशर को स्थाई रूप से बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाल ही में नेशनल हाईवे 130B पर चक्काजाम किया था। अब इस मामले में नया मोड़ आया है, जहां पुलिस ने 23 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके विरोध में शनिवार को गांव में बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने सामूहिक जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का आरोप: FIR में केवल कुछ नाम क्यों?

ग्राम पंचायत कोट में शनिवार को हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि चक्काजाम से पहले प्रशासन को सूचना दी गई थी, इसके बावजूद पुलिस ने उन पर मामला दर्ज कर दिया। एफआईआर में जिन 23 लोगों के नाम शामिल हैं, ग्रामीणों का कहना है कि चक्काजाम सिर्फ उन्होंने नहीं, बल्कि पूरे गांव ने किया था। “अगर एफआईआर करनी है, तो पूरे गांव पर की जाए, अन्यथा हम सभी गिरफ्तारी देंगे, लेकिन जमानत नहीं कराएंगे,” – ग्रामीणों ने बैठक में चेताया।

खदान को अस्थाई नहीं, स्थाई बंद करने की मांग

प्रशासन ने 10 सितंबर की शाम को आशु स्टोन क्रेशर को अनियमितताओं के आधार पर आदेश आने तक सील कर दिया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह अस्थाई राहत है और वे चाहते हैं कि इस खदान को स्थायी रूप से बंद किया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि क्रेशर की वजह से प्रदूषण, पानी की समस्या और खेती पर असर पड़ रहा है।

महिलाओं का आरोप – पुलिस ने की मारपीट

गांव की कई महिलाओं ने कसडोल पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत बलौदाबाजार के एसपी से कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!