छत्तीसगढ़
Raipur Crime News: राजधानी साइंस कॉलेज मैदान में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। हाल के दिनों में राजधानी में चाकूबाजी, लूट, मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ी हैं, और अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी से एक गंभीर खबर सामने आई है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक अज्ञात युवक का शव पाया गया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
जानकारी के अनुसार, शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद सरस्वती नगर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।