IND vs PAK: 17 साल बाद बड़ा बदलाव, रिकॉर्ड की झड़ी और Team India की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सुपर फोर की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।
We stand by the victims of the families of Pahalgam terror attack. We express our solidarity. We want to dedicate today’s win to all our Armed Forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all and we give them more reasons on the ground whenever we get an… pic.twitter.com/stkrqIEBuE
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
कुलदीप यादव का धमाका जारी
For his superb bowling performance, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY
#TeamIndia | #AsiaCup2025 | @imkuldeep18 pic.twitter.com/vAgMmWZ5r1— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। उन्होंने केवल 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इससे पहले यूएई के खिलाफ उन्होंने 7 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वह एशिया कप टी20 में लगातार दो मैचों में तीन या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
हार्दिक पांड्या का नया रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने मैच की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब को आउट कर दिया। यह खास उपलब्धि इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ओवरऑल वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी टी20I की पहली गेंद पर विकेट लिया है। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ ऐसा किया था।
भारत ने बढ़ाई पाकिस्तान पर बढ़त
इस मुकाबले के बाद भारत ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त को 3-1 कर लिया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी20/वनडे मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।
17 साल बाद बिना रोहित-विराट के बड़ी जीत
2⃣ wins on the bounce for #TeamIndia! ????
A dominating show with bat & ball from Surya Kumar Yadav & Co. to bag 2 more points! ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 pic.twitter.com/hM7iin7AAq
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
इस मैच में खास बात यह रही कि भारत ने पहली बार बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के किसी T20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2007 के T20 वर्ल्ड कप में भी यही स्थिति थी, जब दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
चेज करने वाली टीम का दबदबा
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले 9 टी20 मुकाबलों में 8 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। केवल एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जब 2024 वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को हराया था।



