रेत माफियाओं पर विधायक का एक्शन: रात में सड़क पर उतरकर रुकवाया अवैध परिवहन

राजिम: विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक स्वयं देर रात सड़क पर उतर आए और फिंगेश्वर-राजिम मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से रेत ले जा रहे हाइवा ट्रकों को बीच रास्ते में रोक दिया।
इस दौरान विधायक ने अधिकारियों की मौजूदगी में रेत से भरे दो हाइवा वाहनों को फिंगेश्वर पुलिस के सुपुर्द किया और अवैध कारोबार को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए।
ग्राम बोरसी बना रेत तस्करी का अड्डा
घटना राजिम-फिंगेश्वर मार्ग से सटे ग्राम बोरसी की है, जहां से अवैध रेत तस्करी का कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर राजिम एसडीएम और फिंगेश्वर थाना स्टाफ भी पहुंचे। विधायक के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
10 अक्टूबर तक रेत खनन पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि 10 जून से 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में रेत उत्खनन पर मानसून प्रतिबंध लागू है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सभी रेत घाटों को बंद करने के निर्देश दिए थे। कई जिलों में सख्त कार्रवाई के चलते अवैध खनन पर काफी हद तक रोक भी लगी है।
लेकिन इसके बावजूद कुछ रेत माफिया अब भी सक्रिय हैं। शाम होते ही मशीनों के जरिए रेत निकाली जाती है और सुबह होते ही उन्हें हटा दिया जाता है ताकि पकड़ में न आएं।
विधायक का संदेश: बर्दाश्त नहीं होगा अवैध कारोबार
राजिम विधायक रोहित साहू का कहना है कि अवैध रेत उत्खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई हो, ताकि क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा की रक्षा की जा सके।