काली पट्टी विरोध के बाद कृषि अधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा: छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ, जिला कबीरधाम ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय कृषि मंत्री को अलग-अलग पत्र लिखकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों की लंबित वित्तीय मांगों की पूर्ति हेतु तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि कृषि विभाग में कार्यरत अधिकारी पिछले कई वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
काली पट्टी लगाकर किया था कार्य, फिर भी नहीं मिला समाधान :
संघ ने बताया कि इसी क्रम में 8 एवं 9 सितंबर 2025 को प्रदेशभर के कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी काली पट्टी लगाकर कार्य कर चुके हैं। इसके बावजूद शासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल न होने से अब अधिकारी आंदोलन की राह पर जाने को विवश हैं।
संघ ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि जब तक उनकी लंबित मांगों का निराकरण नहीं होता, तब तक सभी सदस्य बिना संसाधन भत्ता के किसी भी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन नहीं करेंगे।