छत्तीसगढ़

Raipur Nude Party Case: न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल करने वाला युवक MP से गिरफ्तार, बाकि साथी की तलाश जारी

रायपुर में क्लब, होटल और फार्म हाउस में अश्लीलता फैलाने और कल्चरल इवेंट्स की आड़ में आपत्तिजनक गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने इंस्टाग्राम पर “न्यूड पार्टी” के नाम से पोस्टर वायरल करने के मामले में मध्यप्रदेश के अनूपपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के एक साथी की तलाश अभी जारी है, जिसे पुलिस इस आयोजन का मास्टरमाइंड मान रही है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था “न्यूड पार्टी” का पोस्टर

“सिनफुल राइटर 1” नामक इंस्टाग्राम पेज पर 13 सितंबर को न्यूड पार्टी का पोस्टर शेयर किया गया था। इसमें न तो पार्टी की तारीख दी गई थी और न ही स्थान का जिक्र था। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया, जिससे बवाल मच गया।

जांच में जुटी पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी आदर्श अग्रवाल की पहचान कर, उसका मोबाइल नंबर ट्रेस कर गिरफ्तारी की। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में यह स्पष्ट किया जाएगा कि क्या रायपुर में वास्तव में ऐसी कोई पार्टी आयोजित होने वाली थी, और स्थानीय स्तर पर किस-किस से संपर्क किया गया था।

देर रात 15 स्थानों पर पुलिस छापे

रविवार देर रात पुलिस ने रायपुर के विभिन्न क्लबों, होटल और रेस्टोरेंट्स में छापेमारी की। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के आदित्य फार्म हाउस में हुक्का और ड्रग पार्टी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन मौके पर क्लब संचालक ने गेट बंद कर दिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम दीवार फांदकर भीतर घुसी, जहां मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की। इस घटना में हरजीत सिंह चावला और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला भी आया सामने

एक अन्य क्लब में पति के साथ खाना खाने आई महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। हालांकि, पीड़िता की ओर से अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

इन क्लबों और रेस्टोरेंट्स पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने देर रात जिन 15 ठिकानों पर छापे मारे, उनमें शामिल हैं:

क्लब व पब: हायपर क्लब, जोक पब, शीतल इंटरनेशनल, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आईपी क्लब, पियानों क्लब (नवा रायपुर), शैमरॉक जॉर्डन

रेस्टोरेंट व ढाबा: एमपी किचन (तेलीबांधा), शेफ किचन (मरीन ड्राइव), श्नो बेरी आईसलैंड, कैफे केपवाईस, ढाबा शाबा (विधानसभा), प्रिंस ढाबा, राजू ढाबा

इन संस्थानों पर निर्धारित समय से अधिक शराब परोसने और अन्य नियम उल्लंघनों के चलते पुलिस ने आबकारी विभाग और नगर निगम को कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!