सुरगुजा में धर्मांतरण का आरोप: बीमारी ठीक करने के बहाने ईसाई धर्म सभा पर पुलिस कार्रवाई

अंबिकापुर, सुरगुजा। सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के उरांवपारा इलाके में ईसाई समुदाय द्वारा बीमारी ठीक करने के बहाने धर्म सभा आयोजित करने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की शिकायत के बाद सीतापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्म सभा को बंद कराया और पास्टर समेत उसके 6 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
हिंदू संगठन का आरोप
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि मिशनरियों ने प्रशासन की अनुमति के बिना ही धर्म सभा का आयोजन किया और बीमारी ठीक करने का दावा कर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ पास्टर और उनके साथी अन्य जिलों से आकर बिना अनुमति के यह कार्यक्रम चला रहे थे।
पीड़ित की कहानी
इस मामले में एक वृद्ध महिला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसे शुगर सहित अन्य बीमारियों की समस्या थी। इसके चलते उसने ईसाई समुदाय के लोगों को अपने घर बुलाया था, जहां पूजापाठ और झाड़-फूंक का कार्यक्रम चल रहा था।
पुलिस ने लिया कड़ा कदम
सीतापुर थाना प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि पास्टर और उसके 6 साथियों को थाने में बिठाकर पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने भी धर्मांतरण के मामले में FIR दर्ज की थी।
हिंदू संगठन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
पूरे मामले में सीतापुर पुलिस थाने के सामने हिंदू संगठन के पदाधिकारी एकजुट होकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरगुजा जिले में बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण के आरोप ने इलाके में सामाजिक और धार्मिक चर्चा को तेज कर दिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और हिंदू संगठनों की सक्रियता के बीच अब इस मामले की निगरानी पूरे जिले में बढ़ा दी गई है।