PM Narendra Modi’s 75th Birthday: प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक सभी ने दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक सभी ने दी बधाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 मई, को 75 वर्ष के हो गए हैं। इस खास अवसर पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। राजनीति, खेल और उद्योग जगत के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया, खासकर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कलाकारों ने अपने-अपने अंदाज में प्रधानमंत्री को सम्मान और शुभकामनाएं प्रकट कीं। राजनीतिक गलियारे में भी इस अवसर पर अनेक दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके योगदान को सराहा। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक ने प्रधानमंत्री के लिए अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
अमित शाह ने बताया ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा “त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं।”
जेपी नड्डा ने मोदी को बताया नए भारत के शिल्पकार:
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा “विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, नये भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।”
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके योगदान और दूरदर्शिता के लिए सराहा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से मोदीजी ने भारत को नई दिशा दी है। उन्होंने भारत का सम्मान वैश्विक मंच पर बढ़ाया है। गरीब कल्याण और लोक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एक मिसाल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उत्तम स्वास्थ्य और ऊर्जा के साथ देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें।”
राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
कंगना रनौत ने मोदी को बताया मां भारती का सच्चा सपूत
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा – ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए, मां भारती के सच्चे सपूत और देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।”
रजनीकांत ने दी ईश्वर से दीर्घायु और शक्ति की कामना
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने X (ट्विटर) पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए लिखा –”सबसे सम्मानित, आदरणीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य, मानसिक शांति और राष्ट्र सेवा के लिए अटूट शक्ति प्रदान करें। जय हिंद।”
अनिल कपूर ने दी देश की प्रगति की शुभकामना
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा –”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और देश को इसी तरह उन्नति एवं समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाते रहें।”
कई अन्य सितारों ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में कमल हासन, सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अन्य कई फिल्मी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री के लिए शुभकामनाएं, सम्मान और आभार व्यक्त किया।