दूध, घी, पनीर सस्ता: ग्राहकों को मिलेगा GST का पूरा फायदा , 22 सितंबर से नया रेट लागू

नई दिल्ली: दूध, घी और मक्खन जैसे जरूरी डेयरी उत्पादों की कीमतों में गिरावट की खबर से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। मदर डेयरी ने सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों को ध्यान में रखते हुए अपने पैकेज्ड दूध और अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी कर दी है। 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होंगे, लेकिन कंपनी ने इससे पहले ही दाम कम कर उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाया है।
दूध की कीमतों में कमी
मदर डेयरी ने अपने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध की कीमत को 77 रुपए से घटाकर 75 रुपए कर दिया है। इसके अलावा 450 मिलीलीटर वाले पैक की कीमत 33 रुपए से घटाकर 32 रुपए कर दी गई है। वहीं, 180 मिलीलीटर के मिल्कशेक पैक की कीमत भी 28 रुपए बनी हुई है। यह कटौती उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
घी और पनीर समेत अन्य उत्पादों के दाम भी कम
दूध के साथ-साथ कंपनी ने घी, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में भी कमी की घोषणा की है। इस कदम से डेयरी उत्पादों की खरीददारी सस्ती हो जाएगी और घरों पर पड़ने वाला खर्च कम होगा। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में यह राहत ग्राहकों को सीधे तौर पर महसूस होगी।