छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने तकनीशियन भर्ती की सूची जारी की, 246 अभ्यर्थी चयनित

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा 2023 से संबंधित पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची के साथ-साथ चयन सूची भी जारी कर दी गई है। विभाग द्वारा इस भर्ती के तहत कुल 260 पद निर्धारित किए गए थे, जिनमें से 246 अभ्यर्थियों का चयन हो सका है। इस भर्ती से संबंधित दस्तावेज और सूचियाँ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://highereducation.cg.gov.in/hi/node/19059 पर देखी जा सकती हैं।
22 सितंबर को होगी काउंसलिंग
चयनित अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग की तारीख 22 सितंबर 2025 तय की गई है। सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित रहें। यह काउंसलिंग प्रक्रिया अंतिम नियुक्ति से पहले की अहम कड़ी होगी।
अपात्रता पर दावे और आपत्तियाँ
विभाग द्वारा 18 अगस्त 2025 को 102 अपात्र अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। इसके लिए 4 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियाँ आमंत्रित की गई थीं, जिसके जवाब में 50 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किए थे।
तीन अभ्यर्थी पात्र घोषित, 47 के दावे खारिज
सभी प्राप्त आपत्तियों और दस्तावेजों की समीक्षा 8 सितंबर 2025 को विभागीय समिति द्वारा की गई। परीक्षण के बाद समिति ने तीन अभ्यर्थियों के दावों को स्वीकार कर उन्हें पात्र माना, जबकि 47 अभ्यर्थियों की आपत्तियाँ अस्वीकृत कर दी गईं। अपात्र घोषित किए गए उम्मीदवार अपने अपात्रता के कारण कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों का निरीक्षण कर जान सकते हैं।
कुल 351 पात्र अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध
अंतिम रूप से विभाग द्वारा 351 पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभागीय पोर्टल पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे विभागीय वेबसाइट पर जाकर पूरी सूची का अवलोकन करें और आगे की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए तैयार रहें। यह सारी जानकारी निःशुल्क उपलब्ध है।



