NHM workers’ strike: बलौदाबाजार जिले के 106 कर्मचारी बर्खास्त, NHM कर्मियों का फूटा गुस्सा, आदेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए बलौदाबाजार जिले के 106 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया के निर्देश पर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई।
बर्खास्तगी के आदेश मिलते ही धरना स्थल पर मौजूद कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए आदेश की प्रतियां जलाईं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि वे किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं और आंदोलन जारी रहेगा।
और हो सकती हैं बर्खास्तगी
सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार में कुल 421 NHM कर्मचारी 18 अगस्त से हड़ताल पर हैं।
सरकार ने दिया था अंतिम अल्टीमेटम
पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने सभी 16,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया था। नोटिस में साफ कहा गया था कि समयसीमा में काम पर न लौटने पर सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।
वहीं, NHM संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया है कि जब तक सरकार उनकी लंबित मांगों को नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।



