
रायपुर: रायपुर में चैम्बर ऑफ कामर्स की एक चर्चा ने सुर्खियां बटोरी हैं। एक बैठक से पहले चैट ग्रुप में महिलाओं को लेकर किए गए आपत्तिजनक संदेश वायरल हो गए हैं।
आपत्तिजनक संदेश का विवरण
सूत्रों के अनुसार, बैठक में महिलाओं को वेस्टर्न ड्रेस पहनने, ग्लैमरस मेकअप करने और सेक्सी लुक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। यह चैट जनरल बॉडी की मीटिंग से जुड़ी थी और इसे लेकर महिला आयोग ने भी आपत्ति जताई है।
महिला आयोग ने जताई चिंता
महिला आयोग ने इस चैट को गंभीर बताते हुए कहा है कि ऐसे निर्देश महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के खिलाफ हैं। आयोग ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और जवाब देने की मांग की है।
आज होने वाली बैठक
चैम्बर ऑफ कामर्स की बैठक आज होने वाली है। अधिकारियों और सदस्यों की प्रतिक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं। महिलाओं की भागीदारी और सम्मान को लेकर यह विवाद सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।