NHM कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, सीएम साय बोले– राज्यहित में लिया गया बेहतर निर्णय, कर्मचारियों ने सीएम का जताया आभार

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा उनकी प्रमुख मांगें पूरी किए जाने पर आभार जताया और मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वे अपनी प्रदेशव्यापी हड़ताल समाप्त कर रहे हैं। प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि मंगलवार से पूरे प्रदेश में एनएचएम कर्मचारी पुनः कार्य पर लौटेंगे।
मुख्यमंत्री ने फैसले को सराहा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने एनएचएम कर्मचारियों द्वारा हड़ताल समाप्त किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे राज्यहित में लिया गया सकारात्मक और जिम्मेदार कदम बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी कर्मचारियों को अपने परिवार का हिस्सा मानती है और उनकी जायज़ मांगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता का स्वास्थ्य है, और इस दिशा में लगातार गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।
चार मांगें हुईं पूरी, तीन पर समिति कर रही विचार
मुख्यमंत्री ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों में से चार मांगों को सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। वहीं, तीन अन्य मांगों को लेकर एक समिति का गठन किया गया है जो इन पर विचार कर कार्यवाही करेगी। बाकी की तीन मांगें — संविलयन, पब्लिक हेल्थ कैडर और आरक्षण से संबंधित — भारत सरकार के अधीन हैं, जिन पर निर्णय केंद्र से लिया जाना है।