Raipur breaking update: भूपेश बघेल हुए पटना रवाना, CWC बैठक को बताया ऐतिहासिक – BJP और गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी साधा निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की विस्तारित बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना हो गए। पटना में 24 सितंबर को होने वाली यह बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार आजादी के बाद बिहार की राजधानी में CWC बैठक आयोजित की जा रही है।
CWC बैठक को बताया ऐतिहासिक
पटना रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “आजादी के बाद पहली बार बिहार के पटना में CWC की बैठक हो रही है। ये ऐतिहासिक है और महत्वपूर्ण भी, क्योंकि वहां चुनाव भी हैं। राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ 16 दिनों की यात्रा की थी। ऐसे में यह बैठक पार्टी की रणनीति और जनसंवाद का बड़ा मंच बनेगी।”
ननकीराम कंवर के पत्र पर तंज
भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर द्वारा राज्यपाल को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा, “हमने पहले भी देखा है कि राज्यपाल और कलेक्टर बैठे थे और ननकीराम खड़े हुए थे। अब भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की यही स्थिति है। वे कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाते हैं, लेकिन खुद की बातों का कोई असर नहीं दिखता। देखना होगा कि उनके अल्टीमेटम पर भाजपा क्या प्रतिक्रिया देती है।”
गृह मंत्री विजय शर्मा पर तीखा हमला
नक्सलियों के खुले पत्र पर गृह मंत्री विजय शर्मा की प्रतिक्रिया को लेकर भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “विजय शर्मा की मानसिकता अस्थिर है। जब गृह मंत्री बने थे तो नक्सलियों से बात करने के लिए तैयार थे, अब समझौता वार्ता की बात कर रहे हैं। हर बार उनका बयान बदलता रहता है। गृह विभाग जैसे गंभीर विषय पर इतनी अस्थिर सोच ठीक नहीं है।”
GST और महंगाई पर केंद्र को घेरा
भूपेश बघेल ने GST को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश को गलत GST लगाकर 8 साल तक लूटा गया। आम जनता की आय सीमित हो गई है और अब जाकर सरकार को होश आया है। पहले जो भाषण हम देते थे, अब वही केंद्र सरकार दोहरा रही है। महंगाई पर पहले भी झूठ बोले और अब भी वही झूठ दोहराए जा रहे हैं।”
गौ हत्या और बीफ निर्यात पर बड़ा बयान
बिहार में गौ तस्करी और हत्या के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “2014 में भारत बीफ निर्यात में 9वें नंबर पर था, अब दूसरे नंबर पर आ गया है। भाजपा बीफ निर्यातकों से अरबों रुपये चंदा लेती है। गाय के नाम पर वोट लेते हैं और गौ हत्यारों से नोट लेते हैं। यह दोहरी राजनीति नहीं, बल्कि जनता के साथ धोखा है।”
चैतन्य बघेल पर जांच को बताया ‘बदनाम करने की साजिश’
पूर्व सीएम ने चैतन्य बघेल पर ईडी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर कहा, “5 साल से एक ही जांच चल रही है। सरकार बदलते ही नकली होलोग्राम की बात आई, फिर बंसल के बयान पर ED ने कार्रवाई की और गिरफ्तारी हुई। असल उद्देश्य बदनाम करना है। मैं अब तक चुप था, लेकिन समय आने पर जवाब जरूर दूंगा।”
यह बयान छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी जुबानी जंग की शुरुआत का संकेत दे रहा है, खासकर जब CWC बैठक जैसे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर छत्तीसगढ़ की स्थिति भी चर्चा में आने वाली है।